views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
लायंस क्लब निम्बाहेड़ा गोल्ड द्वारा समाज सेवा एवं संस्कारों की भावना व आओ खुशियां बाँटे के अंतर्गत निरंतर स्वास्थ्य सेवाओं मे विस्तार करते हुए गीतांजली हॉस्पिटल उदयपुर के साथ बिश्नोई डेंटल केयर पर एक भव्य निशुल्क चिकित्सा जांच एवं निदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर प्रभारी लायन डॉ आर आर बिश्नोई ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कुल 190 लोगो का परीक्षण किया,क्लब अध्यक्ष लायन विक्रमादित्य खेरोदीया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपप्रान्त पाल प्रथम लायन निशांत जैन व संभागीय अध्यक्ष लायन दिनेश बाबानी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
शिविर के संयोजक आलोक शर्मा,जितेंद्र तंवर ने गोल्ड द्वारा आयोजित सफल शिविर की भूरी-भूरी प्रशंसा करी,इस अवसर पर पूर्व संभागीय अध्यक्ष लॉयन राकेश पगारिया,लायन अभिषेक खजांची,लायन रवि जैन व भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी,नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी,पेंशनर समाज के अध्यक्ष मानमल शर्मा,वरिष्ठ पत्रकार भजन जिज्ञासु के साथ क्लब के सचिव लायन विकास मूंदड़ा,कोषाध्यक्ष लायन दीपक सोनी,प्रथम उपाध्यक्ष लायन अभिषेक सोनी,लायन शिवनारायण धुप्पड़,लायन इंद्रकुमार जीवनानी,लायन सत्यप्रकाश जैथलिया,लायन कैलाश लड्ढा,लायन मोहसिन अहमद,लायन नितेश शर्मा,लायन एसएस अग्रवाल,लायन हीरानन्द लालवानी व क्लब के साथीयो ने शिविर में अपनी सेवाएं दी।