views
सीधा सवाल। बस्सी। आगामी त्योहारों को लेकर रविवार को स्थानीय पुलिस थाना परिसर में सीएलजी बैठक आयोजित हुई। बैठक में दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और आपसी चर्चा कर रूट मार्ग को लेकर सहमति बनाई।
बैठक में तेजाजी मेला, बारावफात और आनंद चतुर्दशी पर्व को शांति एवं भाईचारे के माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया। पुलिस अधीक्षक शिव प्रकाश टेलर ने दोनों पक्षों से कहा कि सभी पर्व आपसी सौहार्द्र से मनाए जाएं और किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात रहेगा।
रूट मार्ग को लेकर पहले आपत्ति जताने के बाद रविवार को हुई चर्चा में सहमति बनी। मुस्लिम समाज की ओर से बारावफात का जुलूस नीम चौक से पुरानी आदर्श स्कूल होते हुए दरगाह और नल बाजार होकर वापस मोहल्ले तक निकालने का प्रस्ताव रखा गया। जिस पर प्रारंभ में हिंदू समाज ने आपत्ति जताई और पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ में हुई पूर्व बैठक के निर्णय का हवाला दिया। हालांकि, आपसी संवाद के बाद अंततः हिंदू पक्ष ने प्रस्तावित रूट पर सहमति जताई।
बैठक में बस्सी तहसीलदार मुकेश गुर्जर, थाना प्रभारी मनीष वैष्णव, व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जागेटिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल चौबे, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष दिनेश सोनी, सदर शाहिद हुसैन, कमल कोठारी, बनवारी आगाल, शिव प्रकाश, रामगोपाल ओझा, मुस्तफा, तुलसीराम वैष्णव, गौरव प्रजापत, लकी मेवाड़ा सहित दोनों समुदायों के लोग मौजूद रहे।