views
सीधा सवाल। चित्तौडग़ढ़। जाट समाज द्वारा तेजा दशमी के अवसर पर दो दिवसीय महोत्सव के तहत शोभायात्रा सहित विविध आयोजन किए जाएंगे।
जाट विकास समाज संस्थान जिलाध्यक्ष देवीलाल जाट ने बताया कि तेजा दशमी के अवसर पर सोमवार प्रात: 9 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम से शोभायात्रा निकाली जाएगा। जो शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई सेंती स्थित जाट समाज छात्रावास प्रांगण में पहुंचकर सम्पन्न होगी, जहां किसान सम्मेलन का आयोजन होगा। कार्यक्रम में चुरू सांसद राहुल कस्वां, राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री झाबरसिंह खर्रा, नागौर सांसद हनुमान बेनिवाल, चित्तौडग़ढ़ सांसद सी.पी. जोशी आदि जनप्रतिनिधि शामिल होंगें। जिला जाट विकास संस्थान द्वारा बरसात के मौसम को देखते हुए बड़े वाटर प्रुफ डोम का निर्माण किया गया है। जाट समाज संस्थान के संरक्षक नगजीराम जाट, जाट विकास संस्थान के अध्यक्ष रामरतन पाटनिया, बालिका शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष रामलाल जाट, महिला जिलाध्यक्ष सीतादेवी जाट, पूर्व जिलाध्यक्ष नौसरदेवी जाट, युवा जिलाध्यक्ष सागर चौधरी, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष पप्पूलाल उदपुरा, शहर ब्लॉक अध्यक्ष भैरूलाल, गोवर्धनलाल जाट, एडवोकेट शिवनारायण जाट आदि ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया।