views
सीधा सवाल। चित्तौड़। पलाश ग्रुप के युवाओं ने चित्तौड़ के डंपिंग यार्ड में बच्चों के साथ मिलकर पौधारोपण कर समाज के सामने एक मिसाल पेश की। जामुन, नीम, अमरूद सहित कई प्रकार के पौधे लगाए गए। विशेष पहल के तहत हर पौधे को बच्चों के नाम से जोड़ा गया, ताकि बच्चे अपनी जिम्मेदारी समझकर उनकी देखभाल कर सकें।
इस मौके पर भव्य राज ने कहा कि “आज लगाया गया हर पौधा आने वाले समय में हमारी साँसों का सहारा बनेगा। बच्चों को इन पौधों से जोड़कर हमने उनमें प्रकृति के प्रति प्रेम जगाने का प्रयास किया है।” वहीं कमलेश डांगी ने कहा कि “डंपिंग यार्ड जैसी जगह को भी यदि सकारात्मक सोच के साथ देखा जाए तो यह हरियाली और जीवन का केंद्र बन सकती है। हमारी कोशिश है कि आने वाली पीढ़ियाँ स्वच्छ और हरा-भरा चित्तौड़ देखें।”
इस अवसर पर पीयूष, पायल, ममता, दिव्या,निवेदिता, मनस्वी,कात्यायनी, सूरज सेन,कैलाश,सूर्यभान, विजय, साहिल साहू सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।