views
गांव के रास्ते बंद, कंधों पर उठाकर ले जा रहे मरीज
सीधा सवाल। बस्सी। चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत केल्जर का फुसरिया गांव हर साल बारिश आते ही टापू बन जाता है। बस्सी बांध के अंतिम छोर पर बसा करीब 600 आबादी वाला यह गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। भारी बारिश के चलते मोडिया महादेव और बिजयपुर क्षेत्र से पानी लगातार बहकर बांध में आने से हालात बेकाबू हो गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हालात इतने गंभीर हैं कि बीमार और बुजुर्ग परिजनों को कंधों पर उठाकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाना पड़ रहा है। गांव से शहर तक जाने का रास्ता पूरी तरह पानी में डूब चुका है। आपात स्थिति में एंबुलेंस या राहत वाहन तक गांव नहीं पहुंच सकते।
गांववासियों का कहना है कि यह समस्या हर वर्ष बारिश के दौरान आती है। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। पुलिया नीची होने से गांव का संपर्क हर बार बारिश में पूरी तरह कट जाता है। ग्रामीणों ने मांग की है कि पुलिया को ऊंचाई पर बनाकर स्थायी समाधान किया जाए। गांववालों का कहना है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि समय रहते ध्यान नहीं देंगे तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।