views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजस्थान क्षत्रिय कुमावत युवाश् ाक्ति चित्तौड़गढ़ की बैठक किशनदास जी की बगीची, हनुमान मंदिर परिसर में संपन्न हुई
जिला प्रवक्ता जयेश लाड़ना ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता युवा शक्ति के जिला संगठन मंत्री मनोज मोरवार ने की। बैठक में युवा शक्ति द्वारा आयोजित किये जाने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये और रूपरेखा तैयार की गई। इस दौरान युवा शक्ति के जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बंडवाल को कांग्रेस विधानसभा चित्तौड़गढ़ के भदेसर मण्डल अध्यक्ष पर नियुक्त होने पर स्वागत भी किया गया। पूर्व प्रदेश मंत्री आनंद अजमेरा, जिलाध्यक्ष हेमंत डूंगरवाल, जिला महामंत्री लोकेश नाहर, जिला मंत्री उत्पल नाहर, अंकित बेरा, जुणीशंकर जाजपुरा, आशीष मंडावरा, जिला उपाध्यक्ष रतन मंडावरा, पूर्व उपाध्यक्ष दिनेश पालड़िया, जिला कोषाध्यक्ष हेमंत मोरवार, जिला सांस्कृतिक मंत्री किशन नईवाल, जिला कार्यालय मंत्री मनीष नाहर, जिला कार्यकारी सदस्य पुष्कर ओस्तवाल, नरेश धनेरिया, दिलीप जरांधरा, दिलखुश कड़वाल, श्रवण जाजपुरा, लक्ष्मण काकर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।