views
सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे में तेजाजी महाराज की जन्म जयंती के अवसर पर तेजाजी नव युवक मंडल की ओर से मंगलवार को तेजा दशमी पर जुलूस निकाला जाएगा।
तेजा जी मंडल के राजेश सेन व गणपत पाटीदार ने बताया कि सुबह तेजाजी महाराज के छायाचित्र की झांकी ट्रैक्टर पर सवार होकर नाहर सिंह माता मंदिर से रवाना होगी। रवानगी से पूर्व मंदिर परिसर में पुजारी देवी लाल भील, जमना लाल पाटीदार, प्रकाश डांगी, राजू डांगी, मोहन लाल, मदन पाटीदार सहित मंडल के सदस्य पूजा-अर्चना करेंगे।
जुलूस गांव के प्रमुख मार्गों से होकर देव डूंगरी स्थित तेजाजी महाराज मंदिर चबूतरे तक पहुंचेगा, जहां आरती व प्रसाद वितरण किया जाएगा।
सदर थाना प्रभारी सीआई संजय शर्मा ने बताया कि जुलूस के दौरान बिनोता पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप जांगिड़ के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता तैनात रहेगा। जुलूस पूर्व निर्धारित रूट से ही निकाला जाएगा।