views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। बड़ीसादड़ी थाना क्षेत्र के गांव शिवपुरा में एक मकान के पीछे खेत में बो रखे अवैध गांजे की खेती के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बड़ीसादड़ी थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर गांजे के 167 हरे गीले पोधे जब्त किये हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध कार्यवाही के तहत एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह के निर्देशन और वृताधिकारी बडीसादडी देशराज कुलदीप के सुपरविजन में थानाधिकारी बड़ीसादड़ी कमलचन्द मीणा पुलिस निरीक्षक व पुलिस जाप्ता कानि. जीतराम, भरत, गोगाराम, अम्बाराम व नानूराम द्वारा विशेष सुत्रों से आसूचना संकलन कर गांव शिवपुरा में भैरूसिंह मीणा द्वारा अपने मकान के पीछे अपने खेत में अवैध गांजे की खेती करने की सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी 58 वर्षीय भैरूसिंह पुत्र नारायण सिंह मीणा निवासी शिवपुरा पुलिस थाना बडीसादडी जिला चित्तौडगढ़ के मकान पर पहुंच भैरूसिंह को डिटेन कर भैरूसिंह के मकान के पीछे खेत में लगे हरे रंग के नेट की आड में खेती कर उगाए हुए अवैध गांजे के 167 हरे गीलें पोंधों को जब्त कर वजन किया गया तो कुल हरे गीले अवैध गांजे के पोधों का वजन 426 किलोग्राम होना पाया गया। आरोपी भैरूसिंह मीणा के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट का अपराध प्रमाणित पाया जाने से उसे गिरफतार किया गया। उक्त कार्यवाही में कानि. अम्बाराम की विशेष भूमिका रही।