views
सीधा सवाल। कपासन। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय काछियाखेड़ी में एक सितंबर को सद्भावना सेवा ट्रस्ट भीलवाड़ा की अध्यक्षा श्रीमती कमला चौधरी और स्माइल फाउण्डेशन मुम्बई के निर्देशन में 35 जरूरतमन्द छात्र छात्रओं को निःशुल्क स्कूल बेगों का वितरण किया गया।संस्था प्रधान राजेन्द्र कुमार चास्टा ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष गरीब व मजदूर वर्ग के जरुरतमन्द बच्चों को विद्यालयों में स्वेटर,ड्रेस,स्कूल बेग्स तथा अन्य शिक्षण सामग्री आदि का वितरण किया जाता रहा हैैं।जिससे बालाकों को उत्साह और प्रेरणा प्राप्त होती है। ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश खाब्या तथा तहसील अध्यक्ष शिव प्रकाश लावटी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।विद्यालय के प्रति इस प्रकार की सकारात्मक सोच और सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूरण मल तेली ने किया। इस अवसर पर ममता रानी शर्मा,चञ्चल बुढ़साना, मीनाक्षी मिश्रा और चञ्चल शर्मा ने सहयोग प्रदान किया।