views
सीधा सवाल। डूंगला। बड़ी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवो में नवीन पेयजल पाइप लाइन हेतु ₹ 83 लाख की राशि स्वीकृत करने पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा , जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी , सहकारिता मंत्री गौतम दक का आभार व्यक्त किया । डूंगला उपखण्ड के चिकारड़ा में आर. डब्ल्यू. एस. एस. चिकारडा में पुरानी पाइप लाइन के प्रतिस्थापन का कार्य ₹19.54 लाख रुपये का ।
बडी सादड़ी उपखण्ड में जे.जे.वाई. भानुजा में पुरानी पाइप लाइन के प्रतिस्थापन का कार्य ₹17.66 लाख, जे.जे.वाई. खरदेवला में पुरानी पाइप लाइन के प्रतिस्थापन का कार्य0 ₹15.52 लाख , आर.डब्ल्यू.एस.एस. बांसी में ट्यूबवेल निर्माण व पुरानी पाइप लाइन के प्रतिस्थापन का कार्य ₹17.82 लाख भदेसर उपखण्ड के आसावरा में जे.जे.वाई. आसावरा में पुरानी पाइप लाइन के प्रतिस्थापन का कार्य ₹12.45 लाख की स्वीकृति देने पर आभार व्यक्त किया।