1974
views
views
सीधा सवाल। कपासन। सोमवार को तेजा दशमी के एक दिन पहले जाट समाज ने वाहन रैली निकाली। रैली कपासन और भूपालसागर ब्लॉक जाट समाज की ओर से आयोजित की गई।समाज के ब्लॉक अध्यक्ष बद्री लाल जाट सिंहपुर ने बताया कि रैली स्थानीय जाट समाज छात्रावास से शुरू हुई। रैली की शुरुआत पूजा अर्चना के साथ हुई। सबसे आगे डीजे था। उसके पीछे तेजाजी की झांकी चल रही थी। युवा बड़ी संख्या में बाइक पर सवार थे। इसके बाद कार, जीप और ट्रैक्टर का काफिला चल रहा था।रैली का रूट छात्रावास से श्री सांवलिया चौराहा होते हुए पांच बत्ती चौराहा तक रहा। फिर श्रीराम मार्केट और बस स्टैंड से होते हुए चित्तौड़गढ़ की ओर रवाना हुई। रैली केसर खेड़ी, गोरा जी का निंबाहेड़ा, कांकरिया, सिंहपुर, नारेला और सांवता होते हुए चित्तौड़गढ़ पहुंची।