1218
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण युवक संघ जिला इकाई चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में पिछले 9 वर्षों से लगातार एवं इस वर्ष भी आज झलझुलनी एकादशी के पावन पर्व पर गम्भीरी नदी के तट पर सन्तोषी माता के मंदिर के पास फलाहारी महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।
युवक संघ महामंत्री सूरज कांटिया ने बताया कि पिछले नो वर्षों से लगातार चली आ रही परम्परा के अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज झलझुलनी एकादशी के पावन पर्व पर सांयकाल 5:30 से होटल विशाल के सामने, संन्तोषी माता के मंदिर के पास गम्भीरी नदी के तट पर पधारे हुए शहर के श्रद्धालुओं को फलाहारी महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।
सभी सामाजिक बन्धुओं, एवं युवा साथियों ओर मातृशक्ति से अपील है की कार्यक्रम में पधारकर सफल बनायें।