views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। तेजाजी के बलिदान दिवस पर जाट समाज द्वारा तेजादशमी पर्व मनाया गया । तेजा दशमी को लेकर तेजाजी महाराज मंदिर देवा खेड़ा_परमेश्वरपुरा में भव्य मेले का आयोजन हुआ। जिसमें जाट समाज के साथ 36 कॉम ने भाग लेते हुए मेले को भव्य रूप दिया। छोगालाल जाट देवा खेड़ा ने बताया कि मेवाड़ जाट समाज और देवा खेड़ा परमेश्वरपुरा के ग्रामवासियान कार्यक्रम के आयोजक बने। तेजा दशमी के उपलक्ष में जाट समाज के युवाओं द्वारा मलूक दास खेड़ी से 251 वाहनों के साथ वाहन रैली की शुरुआत की जो आलोद, तलाउ ,पिला खेड़ा होते पिराना पहुंची जहा से टीला खेड़ा होते हुए भाटोली बागरियान पहुची यहां से वीर तेजाजी मंदिर प्रांगण पहुंची। बीच रास्ते भर ग्रामीणों द्वारा जहां एक और गुलाब की पंखुड़ियां उड़ा कर भव्य स्वागत किया वही खीर के के साथ फल फ्रूट का प्रसाद वितरण किया। मेले में आसपास के गांव सहित दूर-दराज से हजारों की संख्या ग्रामीण पहुंचे। मेले में झूले चकरी के साथ विभिन्न प्रकार की दुकानें भी सजी तो ग्रामीणों ने कुल्फी का भरपूर लुफ्त उठाया । कार्यक्रम में सहकारिता नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम कुमार दक पहुचे। जहा पर जाट समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मंत्री दक ने तेजदशमी की बधाई दी व तेजाजी महाराज के आदर्शो का जीवन में पालन करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर मंत्री दक ने गार्डन के साथ ओपन जिम के लिए 5 लाख तो मंदिर परिसर में डूम बनाने के लिए 6 लाख , देवाखेड़ा शमशान मैं ट्यूबवेल सहित चार दिवारी की घोषणा की । समारोह को कपासन प्रधान कांग्रेस जिलाध्यक्ष भेरू लाल जाट, युवा नेता भामाशाह कांग्रेस जिला महासचिव कालूराम जाट ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अंतिम वेला में समाज की विभिन्न प्रतिभाओं को कांग्रेस जिलाध्यक्ष भेरू लाल जाट ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । आयोजन के चलते सैकड़ो भामाशाह ने 5100 से लेकर 51000 तक की राशि देते हुए सहयोग प्रदान किया । तो इस बार नगद राशि के बदले तेल घी शकर चावल दाल आटा अन्य खाद्य सामग्री का सहयोग अधिक रहा । मौके पर प्रधान प्रतिनिधि हीरा लाल रावत ,पूर्व प्रधान मुकेश खटीक, पूर्व उपप्रधान लक्ष्मी लाल मेनारिया, भादसोड़ा सरपंच शंभू सुथार, भाटोली बागरियान सरपंच ओंकार जाट, नौगांव सरपंच कालु जाट, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमचंद जाट,जाट समाज ब्लॉक अध्यक्ष पोखर जाट, युवा अध्यक्ष प्रकाश जाट ,
राधेश्याम सोनी, दिनेश अग्रवाल, मदन खंडेलवाल, प्रकाश जाट मलूक दास खेड़ी, वरिष्ट पत्रकार पवन अग्रवाल, पूर्व मंडी डायरेक्टर उदय लाल जाट, छोगा लाल जाट , गोपाल जाट ,गोपाल जाट देवा खेड़ा, भेरू लाल जाट , मुकेश जाट , शंकर जाट शारीरिक शिक्षक, देवी लाल जाट , राजू जाट , कैलाश जाट , पुष्कर जाट, मांगी लाल जाट , प्रकाश जाट , शिव लाल जाट , भगवान लाल जाट ,रतन जाट सहित ग्रामीण उपस्थित थे। इससे पूर्व दशमी की पूर्व संध्या पर रात्रि में भजन संध्या का आयोजन हेमलता एंड पार्टी द्वारा किया गया । भजनों का सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने लुफ्त लेते हुए संग संग जम कर नृत्य भी किया। मेले की खास बात यह रही कि पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या ज्यादा देखी गई। दिन भर बरसात नहीं आने से आयोजन करताओ ने इंद्रदेव को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश जाट देवा खेड़ा ने किया।