views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। बड़ीसादड़ी के पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी के पुत्र ,बड़ीसादड़ी पंचायत समिति सदस्य, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष उदयपुर राजा चौधरी के जन्म दिन के अवसर पर सांवलियाजी दर्शन लाभ लेते हुए चिकारड़ा पहुचे जहा पर उपस्थित सरपंच रोडिलाल खटीक के सानिध्य में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत करते हुए जन्मदिन की बधाई दी। वही बताया कि जन्मदिन को लेकर बड़ी सादड़ी विधान सभा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमे राजकीय हॉस्पिटल में फल वितरण , गोशाला में गो माता को चारा खिलाया साथ ही माता आसावरा के साथ भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन कर आशिर्वाद लिया , चिकारडा बस स्टैण्ड पर स्वागत की कड़ी में उपस्थित प्रशासक रोड़ीलाल खटीक , उकार जाट ,तिलक मेनारिया, एनएसयूआई पूर्व छात्र संग अध्यक्ष दिग्विजय सिंह महाविद्यालय चितोड़गढ़, प्रिंस चौधरी, नितेश जनवा के साथ विधान सभा के कई युवा उपस्थित थे । चिकारड़ा से मंगलवाड़ होते हुए डुंगला, एलवा माता दर्शन कर पुनः बड़ीसादड़ी की ओर प्रस्थान किया। मंगलवाड़ डूंगला एवम एलवामाता मंदिर परिसर में कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत करते हुए जन्मदिन की बधाई से नवाजा गया।