views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए "पुरी गंगासागर अयोध्या धाम यात्रा" विशेष भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का संचालन करने जा रहा है। यह यात्रा 12 दिन की होगी, जो 04 अक्टूबर 2025 से 15 अक्टूबर 2025 तक चलेगी।
ट्रेन 04 अक्टूबर को उदयपुर से रवाना होगी और चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर व सवाई माधोपुर से यात्रियों को लेकर विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा पर जाएगी। इस पैकेज में यात्रियों को जगन्नाथ पुरी, कोणार्क सूर्य मंदिर, गंगासागर तीर्थ, कोलकाता कालीघाट मंदिर, जसडीह बैधनाथ धाम, गया महाबोधि मंदिर व विष्णुपद मंदिर, वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर व गंगा आरती तथा अयोध्या के नव-निर्मित रामलला मंदिर और हनुमानगढ़ी दर्शन का अवसर मिलेगा।
आईआरसीटीसी, जयपुर के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश सैनी ने बताया कि ट्रेन को इकॉनमी, स्टैण्डर्ड और कंफर्ट – तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है। इकॉनमी का किराया ₹24,560/- (नॉन एसी यात्रा व आवास), स्टैण्डर्ड का किराया ₹34,500/- (एसी ट्रेन यात्रा, नॉन एसी आवास) और कंफर्ट का किराया ₹45,275/- (पूरी तरह एसी ट्रेन, एसी आवास व एसी बस) निर्धारित किया गया है।
यात्रा कार्यक्रम के अनुसार ट्रेन 06 अक्टूबर को पुरी पहुंचेगी। इसके बाद 07 अक्टूबर को कोणार्क सूर्य मंदिर, 08 अक्टूबर को गंगासागर व कोलकाता कालीघाट मंदिर, 10 अक्टूबर को बैधनाथ धाम, 11 अक्टूबर को गया, 12 अक्टूबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर व गंगा आरती तथा 13 अक्टूबर को अयोध्या रामलला व हनुमानगढ़ी दर्शन करवाएगी। यात्रा 15 अक्टूबर को उदयपुर लौटकर समाप्त होगी।
अपर महा प्रबंधक पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि यह यात्रा पैकेज धार्मिक यात्रियों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिसमें कन्फर्म बर्थ, आवास, खानपान, परिवहन और मंदिर दर्शन सभी सुविधाएं शामिल हैं। साथ ही सरकार/पीएसयू कर्मचारी एलटीसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं।
बुकिंग के लिए यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर या क्षेत्रीय कार्यालय (क्रिस्टल मॉल, जयपुर) पर संपर्क कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए व्हाट्सएप्प नंबर 9001094705, 8595930998 पर भी संपर्क किया जा सकता है।