1848
views
views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत छोटीसादड़ी थाना पुलिस ने 3 साल से फरार चल रहे कमल राणा गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर 20-20 हजार रुपए का ईनाम घोषित था। थानाधिकारी प्रवीण टांक के नेतृत्व में बनी टीम ने गजेन्द्र उर्फ गज्जु उर्फ गजनी बेनिवाल और मगाराम जाट को उपकारागृह बालोतरा से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। दोनों लंबे समय से अपनी सकूनत छोड़कर फरार चल रहे थे।
पुलिस ने बताया 25 मार्च 2023 को करुंडा चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान दो स्कॉर्पियो से 803 किलो अवैध डोडाचूरा और 20 किलो अफीम बरामद हुई थी। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट सहित आर्म्स एक्ट और कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया था। वारदात के बाद से ही दोनों आरोपी फरार थे।