views
निम्बाहेड़ा। कोतवाली थाना पुलिस ने चित्तौड़ रोड पर होटल लैंडमार्क के सामने एक व्यक्ति राकेश कुमार यादव पिता बनवारी लाल यादव उम्र 24 साल निवासी खटकड किशोर पुरा थाना अजीतगढ जिला सीकर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो कट्टे व बैग में भरा 31 किलो 470 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया। प्राप्त जानकारी अनुसार उप निरीक्षक कन्हैयालाल लाल को राधेश्याम हैड कानि. ने मोबाइल से सूचना दी की एक व्यक्ति लेड मार्क होटल के सामने दो प्लास्टिक के कट्टे व एक बैग लेकर बैठा है जिसमें अवैध अफीम डोडा चुरा भरा हुआ है। सूचना पुलिस जाप्ता कि विश्वसनीय होने से उप निरीक्षक कन्हैया लाल इन्चार्ज थाना कोतवाली निम्बाहेडा मय जाप्ता कानि रणजीत, कानि रणजीत कानि हेमन्त कुमार कानि रामकेश कानि सुरेश सुण्डा, कानि महिपाल सिंह सरकारी वाहन बोलेरो मोबाइल थर्ड मय चालक कानि शंकरलाल कार्यवाही हेतु मौके पर पहुंचे जहा पर एक व्यक्ति दो कट्टे पर बैठा था तथा जिसके गोद में एक बैग रखा हुआ था । पुलिस ने उसका नाम पता पुछ कर कट्टों व बेग की तलाशी ली तो उनमें अवैध डोडा चुरा पाया गया जिसका तौल किया तो बैग एवम प्लास्टिक के कटटो में भरे अवैध डोडा चूरा का कुल वजन 31 किलो 470 ग्राम मय बारदान के हुआ। पुलिस ने बैग व कटटो में भरा अवैध अफीम डोडा चुरा जप्त कर अभियुक्त राकेश कुमार को गिरफ्तार किया एवं उसके खिलाफ एन. डी. पी. एस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।