651
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित गंगा विजन संस्थान द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम चित्तौड़ भदेसर तहसील में किया गया। नर्सिंग स्टाफ सुरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देना है। भदेसर शहर में घूमकर लोगों को जागरूक किया और संवाद के जरिए नशा छोड़ने की अपील की गई। वक्ताओं ने बताया कि नशा से शरीर को नुकसान होता है। परिवार टूटते हैं। समाज में बुराईयां बढ़ती हैं। लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया। सभी ने संकल्प लिया कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाने में योगदान देंगे। यह अभियान जिले में युवाओं को नशे से दूर रखने एवं स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में एक सकारात्मक पहल है।
गंगा विजन संस्थान के सदस्य कृष्ण ने बताया कि जगह-जगह पर कार्यक्रम आयोजित करके सभी को जागरूक किया जा रहा है। गांवों, शहरो में विभिन्न समाजों के संगठनों द्वारा, स्वयं सहायता समूहों, नशा मुक्ति केंद्रो, आंगनबाड़ी केंद्रो, समाज सुधारको आदि द्वारा नशा मुक्त समाज बनाने हेतु जागरूकता अभियान आयोजित कर नशा छुड़ाने का प्रयास किया जा रहा। इस दौरान केंद्र की और से निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, अनुभवी परामर्शदाता द्वारा परामर्श सुविधा, खाना, रहने की सुविधा उपलब्ध सहित केंद्र के दैनिक क्रियाकलापों की विस्तार से जानकारी दी गई। इस अभियान में नशा मुक्ति केंद्र टीम से नर्सिंग कर्मचारी सुरेंद्र यादव एवं कृष्ण आदि सदस्य मौजूद रहे।