2163
views
views
सीधा सवाल। बेगूं। किसानों की कृषि, सिंचाई, बिजली, सहकारिता, फसल बीमा, आपदा अनुदान, समर्थन मूल्य व फसल विपणन, राजस्व व उपनिवेशन सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर भारतीय किसान संघ बेगूं के तत्वावधान में बड़ी संख्या में किसानों ने गुरुवार को उपखंड कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम तहसीलदार गोपाल जीनगर को ज्ञापन सौंपा। जानकारी के अनुसार बेगूं क्षेत्र में लगातार हुई भारी बारिश और जलभराव से बेगूं क्षेत्र की सारी फसलें पूरी तरह से चौपट हो गई है। लगातार हो रही बारिश के कारण गांव के खेतों में जल भराव की स्थिति से मक्का, मूंगफली, सोयाबीन सहित सभी प्रकार खरीफ की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। किसानो के इसी दर्द को लेकर गुरुवार को किसान संघ बेगूं के तत्वावधान में शहीद भगत सिंह बस स्टैण्ड पर किसान एकत्रित होकर रैली के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचे, जहां तहसीलदार गोपाल जीनगर को ज्ञापन सौंपा। किसान संघ के राजकुमार धाकड़ ने बताया कि इस वर्ष लगातार हुई बरसात से किसानों की सारी फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। ऐसे में सरकार फसल खराबे का सर्वे करवाकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। आगामी दिनों में यदि उचित सर्वे होकर कार्यवाही शुरू नहीं हुई तो जल्द ही किसान आंदोलन का रूख अपनाया जाएगा। ज्ञापन में बताया गया कि फसलों की बढ़ती पैदावार लागत, विभिन्न आपदाओं से फसल सुरक्षा व फसल विपणन के साथ अपर्याप्त सिंचाई व्यवस्था व विधुत आपूर्ति से किसान लगातार कर्ज में दबते जा रहे है। लोकसभा में प्रस्तुत विभिन्न जवाबों के अनुसार किसानों पर वाणिज्यिक, सहकारी व क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का 31 मार्च 2021 को 120979.21 करोड़ का कर्ज था, जो 30 जून 2023 तक 147538.62 करोड़, 31 मार्च 2024 तक कृषि कर्ज बढ़कर 174798 करोड़ रुपए हो गया था। ये कर्ज 31 मार्च 2025 तक 187000 करोड़ पहुंच गया। जो बढ़ते कर्ज को दर्शाता है। इसे लेकर कृषि आदानों पर से टैक्स हटाने, उपलब्धता सुनिश्चित करने, सिंचाई सुविधा बढ़ाने, फसलों की लाभकारी मूल्य घोषित कर खरीद सुनिश्चित करने, विपणन व्यवस्थाओं में सुधार करने की आवश्यकता है। इस दौरान किसान संघ के जिला उपाध्यक्ष भूरालाल धाकड़, तहसील अध्यक्ष घीसालाल, मंत्री बाबूलाल सहित बड़ी संख्या में बेगूं क्षेत्र के किसान मौजूद थे।