1281
views
views
सीधा सवाल। कपासन। नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल तिलहन योजना अंतर्गत सोयाबीन फसल का दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम पंचायत समिति सभागार भवन कपासन मे सहायक निर्देशक कृषि विस्तार कपासन भगवान सिंह कुंपावत की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
बैठक में सर्वप्रथमक सहायक निदेशक कृषि कपासन भगवान सिंह कुंपावत ने विभागीय फ्लैगशिप योजना तारबंदी फार्म पॉन्ड डिग्गी जलहोज भूमिहीन श्रमिक संभल योजना आदि की जानकारी दी। कृषि अधिकारी (फसल) प्रशांत कुमार जाटोलिया द्वारा तिलहनी फसलों की विस्तृत जानकारी के साथ ही नैनो युरिया नैनो डीएपी आदि की जानकारी। सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी चित्तौड़गढ़ दिनेश चंद्र जाट द्वारा मिट्टी का नमूना लेने का तरीका महत्व तथा सूक्ष्म पोषक तत्व एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड की रिपोर्ट के अनुसार प्रयोग करने की जानकारी दी। प्रोग्राम सहायक कृषि उद्यान चित्तौड़गढ़ के संजय कुमार धाकड़ जीवामृत बीज अमृत पौध नर्सरी तैयार करने की जानकारी दी। सैयद शरीफ अली सेवानिवृत्ति सहायक कृषि अधिकारी द्वारा फल बगीचों की जानकारी दी। ललित कुमार चाष्टा सेवानिवृत्ति कृषि पर्यवेक्षक द्वारा फलदार पौधों के प्रोपेगेशन की बेडिंग ड्राफ्टिंग तथा वेस्ट डी कंपोजर की जानकारी दी। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नितेश आरवाड द्वारा पशु टीकाकरण बध्याकरण टेगिग पशु मंगला योजना की जानकारी दी गई। सहायक कृषि अधिकारी कपासन पारसमल रेगर द्वारा विभागीय योजनाएं सिंचाई पाईप लाइन गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना आरकेवी योजना वर्मी कंपोस्ट यूनिट पीएम प्रणाम योजना प्राकृतिक खेती आदि की जानकारी दी अंत में उपस्थित कर्षकों का ज्ञानार्जन का टेस्ट लिया गया। प्रशिक्षण में 60 महिला पुरुष किसानों ने भाग लिया। इस दौरान सहायक कृषि अधिकारी पुष्पा कुमारी प्रजापत, वीसीपी रतन लाल कीर सहित क्षेत्र के संबंधित कृषि पर्यवेक्षक धमाना कालिका त्रिपाठी करूकड़ा सरोज कुमारी भट्टो का बामनिया पूजा भट्ट महेश परिहार बालहेडा कमलेश गाडरी मुंगाना श्योपाल मुंडोतिया आदि उपस्थित रहे।