2289
views
views
सीधा सवाल। कपासन। नगर पालिका अध्यक्ष मंजुदेवी सोनी की अध्यक्षता में शहर चलो अभियान 2025 के क्रम में बैठक सम्पन्न हुई।अधिशाषी अधिकारी ललित सिंह देथा ने बताया कि गुरूवार को पालिकाध्यक्ष मंजुदेवी सोनी की अध्यक्षता में बैठक आहुत हुई। बैठक में बताया गया कि राज्य सरकार के निर्देश पर पालिका में पद्रह सितम्बर से दो अक्टूबर तक शहर चलो अभियान के तहत् कलस्टर बनाकर शिविर लगाये जायेंगे। इन शिविरों में पार्षदगण व पालिका कार्मिक मौजूद रहेंगे। नागरिकों को छोटी मोटी समस्याओं के लिये कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।अधिशाषी अधिकारी ललित सिंह देथा ने बताया कि अभियान में साफ सफाई, स्ट्रीट लाईट मरम्मत और नई लाईट लगाना, टूटे क्रॉसिंग की मरम्मत करवाई जायेगी, सड़कों पर ब्लैक स्पॉट ठीक किये जायेंगे, सार्वजनिक शौचालयों की साफ सफाई और मरम्मत होगी। नागरिकों को विभिन्न प्रकार के पट्टे दिये जायेंगे, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र और विवाह पंजीकरण की सुविधा भी मिलेगी। उक्त अभियान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी दिया जायेगा। शिविरों से पहले प्री कैम्पों का आयोजन पालिका कार्यालय में किया जायेगा,जिसमें लोगों की समस्याएँ चिन्हित की जायेगी और योजनाओं के लिये ऑनलाईन आवेदन कराये जायेंगे।पालिकाध्यक्ष मंजुदेवी सोनी ने अधिक से अधिक लोगों को इन कैम्पों के माध्यम से अपनी समस्याओं के समाधान की अपील की।इस दौरान ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष नन्द किशोर टेलर, नगर पालिका उपाध्यक्ष सैयद एजाज अली,पार्षद अशोक विजयवर्गीय, गोपाल लाल पुर्बिया, पार्षद प्रतिनिधि शम्भु लाल बागड़ा, पालिका कनिष्ठ अभियन्ता खेमराज सिह गुर्जर आदि मौजूद रहे।