1365
views
views
सीधा सवाल। बेगूं। उपखंड अधिकारी अंकित सामरिया ने गुरुवार को बेगूं उपखंड क्षेत्र में स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधीन संचालित छात्रावास और बहाव क्षेत्र में आने वाली पुलिया का निरीक्षण कर उपस्थित कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार बेगूं उपखंड क्षेत्र में स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधीन संचालित छात्रावास कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय चेची, देवनारायण छात्रावास (बालक) काटुन्दा, आश्रम छात्रावास (बालिका) काटुन्दा, आश्रम छात्रावास (बालक) तेजपुर का गुरुवार को उपखंड अधिकारी अंकित सामरिया ने निरीक्षण कर बच्चो से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गई तथा आवास स्थल पर साफ सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही अवधि पार भोजन सामग्री पाये जाने पर उसे काम में नहीं लेने एवं उस स्थान से हटाये जाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए वार्डन के विरूद्ध भी तत्काल कार्यवाही करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किये गये। इसी प्रकार उपखंड अधिकारी सामरिया द्वारा ग्राम पंचायत रामपुरिया में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का निरीक्षण किया गया तथा प्राप्त परिवादो का मौके पर ही निस्तारित किये जाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही ग्राम पंचायत गोविन्दपुरा, चेची, रामपुरिया, धामंचा के बहाव क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली पुलियाओं का मौका निरीक्षण कर उपस्थित कार्मिको को अत्यधिक बहाव होने पर सतर्क रहकर आमजन की सुरक्षा का ध्यान रखे जाने के निर्देश दिये।