630
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंभू लाल सोमानी के निर्देशन में अगस्त माह का स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं। रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त माह में 16332...... विद्यार्थियों ने आयरन फोलिक एसिड की टैबलेट, वहीं ....11600 विद्यार्थियों ने डिवोर्मिंग टैबलेट का सेवन किया। बच्चों के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए विद्यालयों में स्वास्थ्य परीक्षण नियमित रूप से किया जाता है।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंभू लाल सोमानी और संदर्भ व्यक्ति सुरेंद्र सिंह चारण ने बताया कि स्कूल हेल्थ एंड वैल प्रोग्राम विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी पहल है। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रतिमाह तैयार की जाती है तथा विद्यालयों की प्रगति का आकलन कर बेहतर सुधार की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।
इस पहल से न केवल विद्यार्थियों को आवश्यक स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है बल्कि शिक्षा के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास का मार्ग भी प्रशस्त हो रहा है।