693
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शहर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बाल अधिकारिता विभाग एवं चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा बाल विवाह निषेध अधिनियम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में बालिकाओं ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लेकर बाल विवाह के दुष्प्रभावों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सभी छात्राओं ने बाल विवाह के खिलाफ शपथ भी ली। उन्हें बताया गया कि बाल विवाह की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर दी जा सकती है तथा सूचना देने वाले की पूर्ण गोपनीयता रखी जाएगी।
जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल ने बताया कि जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने के उद्देश्य से एक एक्शन प्लान तैयार किया गया है। इसके अंतर्गत विभिन्न विभागों के सहयोग से जन-जागरूकता अभियान चलाकर बाल विवाह पर रोकथाम की जाएगी।
कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से लोकेश सोनी, चाइल्ड हेल्पलाइन जिला समन्वयक नवीन काकड़दा, काउंसलर करण जीनवाल, सुपरवाइजर राहुल सिंह सोलंकी, केस वर्कर इरफान शोरगर, विद्यालय प्राचार्य गोपाललाल व्यास, वरिष्ठ अध्यापिका निर्मला शर्मा, व्याख्याता जुला लोढ़ा सहित अन्य शिक्षकीय एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।