1134
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मानसूनी बारिश के दौरान जिले के नदी नाले उफान पर हैं, तेज बारिश में किसी भी नदी या नाले को पार करने या आस पास जाने की कोशिश ना करने के लिए ग्राम पंचायत बिजयपुर के सरपंच प्रशासक श्यामलाल शर्मा ने ग्रामीणजनों से अपील की है। गुरुवार को गांव बिजयपुर की नदी ऊफान पर आने के दौरान निरीक्षण करते हुए उन्होंने अतिवृष्टि के इस दौर में उन्होंने ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में मानसूनी बारिश के दौरान गांव के आसपास नदी नाले उफान पर हैं, तेज बारिश में किसी भी नदी या नाले को पार करने या आस पास जाने की कोशिश ना करें। अनजान बहते पानी में वाहन लेकर नहीं जाएं और ना ही ऐसे स्थानों को पिकनिक स्पॉट बनाएं।
ग्रामवासी अधिक बहाव वाले क्षेत्रों में निवासरत व्यक्ति अनावश्यक बाहर नहीं निकले। किसी भी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन व चित्तौड़गढ़ पुलिस को तुरन्त सूचित करें।