1533
views
views
बोरीवाल ने अधिकारियों पर लगाया मिलीभगत का आरोप
सीधा सवाल। राशमी। उपखंड क्षेत्र में ऊंचा ग्राम पंचायत की सरहद में बनास नदी पर बना उपखंड का सबसे बड़ा मोरपगा एनिकट बुधवार रात्रि टूट गया। बुधवार दोपहर को एनीकट में बड़ा गल्ला लगने से लबालब भरा एनीकट खाली हो गया था। ग्रामीणों ने विभाग तथा प्रशासन को जानकारी दी जिस पर कोई एक्शन होता गल्ले की मरम्मत करते उससे पहले ही एनीकट टुट गया। एनीकट टूटने के साथ ही आसपास नदी किनारे गांवों के किसानों में मायूसी छा गई । एनीकट टूटने की जानकारी मिलने पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव ललित बोरीवाल, पूर्व प्रधान शिव शंकर दाधीच, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नारायण लाल जाट , कांग्रेस मंडल अध्यक्ष रतनलाल अहीर लालपुरा ग्रामीणों के साथ मोरपगा एनीकट पर पहुंचे। प्रदेश सचिव बोरीवाल ने एनीकट टूटने का प्रमुख कारण एनीकट के आसपास से अवैध बजरी खनन बताया।बोरीवाल ने नियमों के वितरित खनन होने में अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जिलास्तर पर प्रदर्शन की चेतावनी दी। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एनीकट स्थल पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान
कांग्रेस मंडल अध्यक्ष रतनलाल अहीर लालपुरा,भंवर सिंह राणावत,जमनालाल जाट,लक्ष्मणलाल जाट सिहाना, सत्यनारायण तेली ऊंचा , भगवानलाल अहीर,किशनलाल जाट हीराखेड़ी,शांतिलाल अहीर,उदयलाल जाट रतनखेड़ी,राजमल गाडरी झाड़ीखेड़ा,सहित आसपास के गांवों के लोग मौजूद रहे।
दूसरी और विभागीय अधिकारियों ने बताया कि छोटे एनीकट निर्माण के बाद ग्राम पंचायत को सुपुर्द कर दिए जाते हे उनकी देखरेख की जिम्मेदारी भी विभाग की नहीं होती है।
खनन स्थल पर सार्वजनिक
सूचना बोर्ड नहीं
बनास नदी में पक्के निर्माण से कितनी दूरी पर बजरी खनन होना चाहिए, खनन कितनी गहराई तक ही किया जाना चाहिए, खनन के बाद गढ्ढों को समतल किया जाना चाहिए इन बातों को लेकर नियम कायदे सिर्फ खनिज विभाग के कार्यालय तक ही सीमित रह गए। खनिज विभाग ने मौका स्थल पर ऐसा कोई नागरिक सूचना बोर्ड नहीं लगाया जिससे आमजन को जानकारी मिल सके एवं खनन नियमों की अवहेलना होने पर वह जानकारी खनिज विभाग के अधिकारियों को दे सके। एमई एहतेशाम सिद्दीकी ने बताया कि बनास नदी में पक्के निर्मात से अप एवं डाउन में 45 से 50 मीटर की परिधि में खनन नहीं किया जा सकता हे।