2520
views
views
जिला प्रमुख ने श्मशान के लिए 6 लाख मंजूर किए
सीधा सवाल। कपासन। 69वीं जिला स्तरीय खो खो छात्र प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चाकूड़ा में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग के कुल 336 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि सरपंच संघ अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, रामेश्वर जाट, कैलाश अहीर, लक्ष्मण लाल किर, भेरुलाल अहीर, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रतन नाथ योगी, गणपत आंजना, यशवंत मेनारिया, प्रेम शंकर जाट थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता संयोजक प्रधानाचार्य सीता राम बराला ने की।। चाकूड़ा सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश लोहार और एसएमसी अध्यक्ष मांगी लाल जाट ने सभी अतिथियों का पारंपरिक उपरना और साफा पहनाकर स्वागत किया।प्रतियोगिता में करजाली के प्रधानाचार्य शंकर लाल जाट क्रीड़ा पर्यवेक्षक और संतोष कुमार भट्ट मुख्य निर्णायक नियुक्त किए गए हैं। ग्रामवासियों ने खिलाड़ियों के लिए भोजन, अल्पाहार और आवास की व्यवस्था की है।कार्यक्रम के दौरान सरपंच प्रतिनिधि ने गांव और विद्यालय के विकास के लिए जिला प्रमुख और विधायक को ज्ञापन सौंपा। जिला प्रमुख ने विद्यालय में डीएमएफटी फंड के तहत स्वीकृत कमरों के पुनः टेंडर करवाने का आश्वासन दिया।साथ ही उन्होंने श्मशान के लिए 6 लाख रुपये की घोषणा की।कार्यक्रम का संचालन गोवर्धन लाल सुखवाल ने किया। सुरेंद्र कुमार मीणा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।