views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर जिले में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राउमावि चित्तौड़गढ़ के सभागार में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ की प्रधान देवेन्द्र कंवर, विशिष्ट अतिथि भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष कमलेश पुरोहित एवं प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय रमेश पुष्करणा रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक डॉ. महावीर कुमार शर्मा ने की।
आयोजन की शुरुआत सरस्वती पूजन से हुई। कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन एवं परिचय अति. जिला परियोजना समन्वयक प्रमोद कुमार दशोरा ने दिया। मुख्य अतिथि देवेन्द्र कंवर ने समाज एवं राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि कमलेश पुरोहित ने शिक्षक को राष्ट्र का निर्माता बताया, वहीं रमेश पुष्करणा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की क्रियान्विति और विद्यार्थियों तक शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में सीडीईओ डॉ. महावीर कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को संस्कारी एवं संस्कृति-संरक्षक बनाने में शिक्षकों की जिम्मेदारियों पर बल दिया।
इस अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चतरपुरा कपासन के सुनील भंवरिया तथा पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगरार के प्राध्यापक कमलेश कुमार सुवालका को 11,000 रुपये नकद, प्रमाण-पत्र, शॉल, श्रीफल एवं उपरणे से सम्मानित किया गया। सम्मानित शिक्षकों ने अपने विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार एवं बेहतर शैक्षिक वातावरण बनाने के प्रयासों की जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में बालिकाओं ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। अंत में जिला शिक्षा अधिकारी (माशि/प्राशि) मुख्यालय चित्तौड़गढ़ राजेन्द्र कुमार शर्मा ने आभार व्यक्त किया तथा मंच संचालन नवीन कुमार ने किया।
समारोह में सहायक निदेशक राजराजेश्वर चौहान, अति. जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर, सतीश दशोरा, जितेन्द्र दशोरा, सीबीईओ शम्भु लाल सोमानी, एपीसी योगेश चन्द्र अडाणिया सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, अधिकारी व स्काउट गाइड उपस्थित रहे।