1134
views
views
सीधा सवाल। कपासन। स्थानीय आम मुसलमान अंजुमन कमेटी के सदर अशफ़ाक हुसैन तुर्कीया की सदारत, शहर काजी मोहम्मद सईद और सभी मस्जिदों के इमाम की सरपरस्ती में इस्लाम के पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब का जन्मदिन योंमें पैदाइश जश्न ईद मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाया गया।आम मुसलमान अंजुमन कमेटी प्रवक्ता गुड्डू खान ने बताया कि जश्नने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस जामा मस्जिद मोमिन मोहल्ले से सुबह 9 रवाना हुआ,जो कलंदरी मस्जिद, बस स्टैंड,पांच बत्ती चौराहा, हाईवे चौराहा होता हुआ बारह बजे दरगाह शरीफ पहुच कर संपन्न हुआ।जुलूस में सभी तंजीमौ के पदाधिकारी मस्जिदों के मदारिश बच्चे सबसे आगे चल रहे थे। सबसे आगे मदरसा बड़ा तालाब की कमेटी के इमाम हज़रात नात शरीफ पढ़ते हुए चल रहे थे, उनके पीछे मदरसा तालीमुल इस्लाम मोमिन मोहल्ले के बच्चे झंडे लहरा कर नाते मुस्तफ़ा गुनगुना रहे थे,सबसे आखिर में राहे ओलमाँ हक कमेटी के डीजे पर नात, कव्वाली, मनकबत,पर सभी लोग झूम रहे थे,जगह जगह पर मुस्लिम धर्मावलंबियों का लोगों के द्वारा ड्राईफ्रूट,फल फ्रूट,पानी, मिठाई, शर्बत, चाकलेट, वितरित किए गए। दरगाह परिसर में दीवाना ए मुस्तफ़ा कमेटी, गुलशन ए रजा कमेटी, गुलामें दीवाना कमेटी की जानिब से लंगर भोजन की बेहतरीन व्यवस्था की गयी, अंजुमन कमेटी की जानिब से राजकीय उप जिला चिकित्सालय मे मरीजों को फल फ्रूट वितरित किए गए।जुलूस में शांति और कानून की बेहतरीन व्यवस्था के लिए अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला,पुलिस उप अधीक्षक हरजीलाल यादव, सीआई रतन सिंह,तहसीलदार नासिर बेग मिर्जा और प्रशासनीक अधिकारियों का दरगाह शरीफ के बाहर अंजुमन सदर अशफ़ाक हुसैन और सेक्रेटरी सैयद असलम अली ने साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर आर एन टी कॉलेज ग्रुप के चेयरमैन डॉ वसीम खान, नगर पालिका उपाध्यक्ष सैयद एजाज अली,मजहर हुसैन, एडवोकेट मोहम्मद अब्बास नीलगर,एडवोकेट मोहम्मद शरीफ, एडवोकेट मोहम्मद अंसार मंसूरी, रफीक भाँटी, मंसूर अहमद,साबिर हुसैन,यासीन सहारा,सलीम मंसूरी, शराफत हाजी,यासीन हाजी, अकरम मंसूरी, फारुख नीलगर सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।