views
प्रति सेकंड 380 क्यूसेक पानी की हो रही निकासी

सीधा सवाल। निम्बाहेडा। विगत दिनों में मध्य प्रदेश सहित क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते गंभीरी बांध पूरी तरह लबालब भर चुका है वही विगत कई दिनों से 3 इंच से 12 इंच तक की चादर चल रही थी लेकिन गुरुवार व शुक्रवार रात्रि को मध्य प्रदेश के मोरवन डैम में अत्यधिक पानी की आवक होने से मोरवन डैम भी छलक गया जिसके परिणाम स्वरूप
शनिवार को गंभीरी बांध का जिला स्तर भी बढ़ गया ओर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर प्रातः 11 बजे उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, सहायक अभियंता प्रहलाद जाट, कनिष्ठ सहायक चांदमल टांक एवम् विभागीय कर्मचारियों की उपस्थिति में गंभीरी बांध के गेट की विधिवत् पूजन कर गंभीरी बांध के 2 वर्टिकल गेट दो मीटर खोले गए जिससे प्रति सेकंड 380 क्यूसेक पानी की निकासी हो रही है उन्होंने बताया इससे पूर्व 2.44 क्यूसेक प्रति सेकंड पानी की ही निकासी हो रही थी, उपखंड अधिकारी विकास पंचोली ने कहा-गंभीरी बांध के नीचे (डाउनस्ट्रीम) स्थित बहाव क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गतिविधि न करें और पुलिया पार करते समय विशेष सावधानी बरतें, ताकि किसी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके।