462
views
views

सीधा सवाल। कपासन। चंद्रग्रहण के कारण मेवाड़ के प्रसिद्ध शनिधाम श्री शनि महाराज आली मंदिर में रविवार को विशेष व्यवस्था लागू की गई। पूर्णिमा पर खग्रास चंद्रग्रहण के कारण मंदिर में दर्शन की समय सीमा निर्धारित की गई।तीर्थ की प्रबंध कार्यकारिणी के अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह और सचिव कालू सिंह ने बताया कि रविवार को दोपहर 12 बजे तक ही श्रद्धालु दर्शन कर सके। इसके बाद सूतक काल शुरू होने के कारण मंदिर के पट बंद कर दिए गए।मंदिर प्रशासन ने बताया कि चंद्रग्रहण समाप्त होने के बाद सोमवार की सुबह मंगला आरती से मंदिर में दर्शन व्यवस्था फिर से शुरू होगी। श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे इस समय सारिणी का ध्यान रखें।