630
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। यहाँ दिगंबर जैन धर्मवलम्बीयो के दशलक्षण पर्व के समापन पर श्रद्धांलुओं ने जल यात्रा जुलुस निकाला वहीं सोमवार को एकम के महाकलशभिषेक के साथ क्षमावाणी पर भक्तजन श्री जी विराजित पालकी यात्रा का आयोज़न कर ख़मतखामना के साथ धूमधाम से मनाएँगे।
समाज के प्रवक्ता मनोज़ सोनी के अनुसार विगत 10 दिनों से चल रहे दशलक्षण पर्व के समापन पर सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से जल यात्रा जुलुस का आयोज़न किया गया। श्री आदिनाथ मंदिर से निकले इस जल यात्रा जुलुस नगर के मुख्य मार्गो से होता हूआ पुनः आदिनाथ मंदिर परिसर मे जाकर धर्म सभा मे परिवर्तित हो गया जहाँ पर श्रद्धांलुओं ने विशेष पूजा अर्चना कर भगवान के कलशभिषेक शांतिधारा कर भक्ति की, शांतिधारा के पुण्यार्जक सुशील काला एवं प्रेम चंद पाटोदी परिवार रहे इधर सोमवार को पर्युषण पर्व अंतर्गत सकल समाज़ के तत्वावधान मे अध्यक्ष अशोक गदिया और महामंत्री वी के जैन की अगुवाई मे आदर्श कॉलोनी स्थित शान्तिनाथ मंदिर से दोपहर को श्री जी विराजित पालकी यात्रा निकलेगी तत्पश्चात् श्री विद्या प्रमाण सभा मंडप मे धर्मवलम्बी उत्तम क्षमावाणी का कार्यक्रम कर वर्ष पर्यन्त जाने अनजाने हुई त्रुटियों के लिए पारस्परिक क्षमा याचना करेंगे। इस अवसर पर विशेष रूप से भगवान पर जलधारा कर शांतिधारा, महा कलशाभिषेक पूजा आदि धार्मिक कार्यक्रम भी होंगे।