2121
views
views

सीधा सवाल। कपासन। राणा पूजा भील सेना उप शाखा कपासन की आम बैठक कृषि ऊपज मंडी परिसर कपासन में आयोजित की गई। जिला उपाध्यक्ष मादु रोलीया के अनुसार बैठक राणा पूजा भील सेना के जिला अध्यक्ष कालू राम राणा की अध्यक्षता व राणा पूजा भील सेना के संस्थापक बालू राम सिंहपुर के सानिध्य में आयोजित की गई। बैठक में आगामी 5 अक्टूबर को राणा पूंजा जयंती एवं खेलकूद प्रतियोगीता विधानसभा स्तरीय मनाने के उपलक्ष में चर्चा की गई। नगर अध्यक्ष रतन लाल, सरपंच प्यार चंद भूपालसागर,सरपंच सोहलाल छापरी, राम लाल,रतन लाल,मेवा लाल, रोलिया परस राम किशोर कोलपुर,सचिव नारायण लाल,देवी लाल कल्याणपुरा, हीरा लाल सेजकरीया परतु गोविंद मूंगाना राम लाल, रतन लाल दामाखेड़ा, मनोहर,भैरू लाल बुद्धधाखेडा,देवीलाल भील कोलपुरा सहित समाज के युवा वर्ग एवं कई समाज के सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे।