441
views
views

सीधा सवाल। भूपालसागर।
कस्बे सहित उपखंड के गांवो में शनिवार को नो व्रत धारियों ने सामुहिक अंनत चतुर्दर्शी व्रत उद्यापन तथा विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान के साथ दस दिवसीय गरबा महोत्सव का गणपति बप्पा की प्रतिमा ढोल धमाके के साथ विसर्जन कर हर्षोल्लास पूर्वक मनाया।
शनिवार को अंनत चतुर्दर्शी के उपलक्ष में गायत्री नगर स्थित बांके बिहारी जी मंदिर में नो व्रत धारियों धर्मेन्द्र,मिरादेवी सेन, सीता देवी,लाली देवी, कोमल देवी,गणपति देवी,कुसुम देवी, प्रिया खुशी सुखवाल के सामूहिक व्रत उद्यापन स्वरूप आयोजित कार्यक्रम किया के दोरान पंडित कृष्ण गोपाल सुखवाल ने अंनत विष्णु भगवान की कथा श्रवण मंत्रोच्वार के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना कर हवन यज्ञ कर पूर्णा आहुति कार्यक्रम के बाद पुजारी भरत व कान्हा वैष्णव ने आरती कर प्रसाद वितरण किया।
वही कस्बे के नर्बदेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण में माली समाज नवयुवक मण्डल, गाडरी मोहल्ले में गाडरी समाज,संतोषी माता मंदिर परिसर में जय मां संतोषी माता नव युवक मंडल सहित गली मोहल्लो में चल रहे दस दिवसीय गरबा कार्यक्रम पांडाल में गणपति बप्पा की प्रतिमा के पूजा अर्चना कर वाहन में सजी झांकी विराजित कर गणपति बप्पा मोरया जयकारों के साथ डीजे की मधुर स्वर लहरियो के साथ महिला पुरुष युवक युवतिया नाचते झूमते तालाब पर पहुंचे जहां प्रतिमा की पूजा अर्चना कर प्रतिमा को तालाब में विसर्जित करने साथ ही दस दिवसीय गरबा महोत्सव संपन्न हुआ।
शांति व्यवस्था कायम रखने एसएचओ लादू लाल सोलंकी मय जाब्ता तैनात रहे।