3885
views
views

सीधा सवाल। डूंगला। उपखंड क्षेत्र में लगातार बरसात के चलते कहीं- कही एनीकट तालाब लबालब होकर चादर चलने लगी है। तो कहीं तालाब एनी कट पानी का इंतजार कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में पालोद ग्राम पंचायत के भाटोला तालाब लबालब होकर चादर चलने लगी है। लेकिन तालाब के पाल पर कुछ पत्थर निकलने से पानी का रिसाव हो रहा है। ग्रामीण विजय राज डांगी ने जानकारी देते हुए अंदेशा जताया कि शीघ्र ही इसकी व्यवस्था नहीं की गई तो पाल टूट सकती है। इधर तहसीलदार डूंगला गुणवंत माली ने बताया कि पाल तक पहुंचने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है । गहरे पानी में होकर ग्रामीण पाल पर पत्थर रखकर उसको बचाने की जुगत की है फिर भी पाल टूटे नहीं इसकी व्यवस्था को लेकर उस पर पत्थर लगवा दिए गए हैं। मौके पर पटवारी रेवेन्यू इंस्पेक्टर द्वारा नजर जमाए हुए हैं। उसे पर बचाव राहत कार्य करते हुए रेट के कट्टे भी शीघ्र ही डालकर पाल को कटने से बचाने का प्रयास जारी है।