273
views
views
योगा 17 वर्ष छात्रा वर्ग में माधोपुर की टीम बनी चैंपियन

सीधा सवाल। बेगूं। 69 वी जिला स्तरीय 17/19 वर्ष छात्र- छात्रा योगा खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माधोपुर की टीम चैंपियन बन कर गांव लौटी तो सोमवार को माधोपुर ग्रामवासियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर और उपरणा पहना कर स्वागत किया गया। शारीरिक शिक्षक डॉ कालू सिंह राव ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अडाना राशमी के तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय 69 वी जिला स्तरीय 17/19 वर्ष छात्र- छात्रा योगा खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माधोपुर की टीम ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का समापन रविवार को कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर के मुख्य आतिथ्य और भाजपा मंडल अध्यक्ष राशमी सुरेश चंद्र जाट की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर विधायक जीनगर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न सिर्फ व्यक्तित्व का निर्माण करता है, बल्कि खेलकूद प्रतिभा और अनुशासन की बेहतर पाठशाला है। प्रतियोगिता में 17 वर्ष छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माधोपुर के खिलाड़ियों को चित्तौड़गढ़ की टीम चैंपियनशिप, गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। सोमवार को विजेता बालिका खिलाडी जब गाँव पहुँचे, तो पूर्व सरपंच भैरू लाल धाकड़, कैलाशचन्द्र धाकड़, गोपाललाल धाकड़, देवीलाल भील, बाबूलाल धाकड़, अशोक जटिया सहित ग्रामीणों द्वारा खिलाड़ियों को माला व उपरणा पहना कर स्वागत किया गया।