views

सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे के शिव भक्तों ने सोमवार को पाटेश्वर महादेव मंदिर पर मंशा वाचा व्रत धारण कर विधि-विधान से पूजा अर्चना की और व्रत कथा का श्रवण किया।
शिव मंडल के महेश पाटीदार व मनीष माली ने बताया कि व्रतधारी भक्तों ने सुबह नौ बजे पहली पारी में मंदिर पहुंचकर पाटेश्वर महादेव का जलाभिषेक व पूजन किया। इस दौरान निर्मला, राधेश्याम सोनी, भगवती, गोपाल सोनी, लक्ष्मी, राजेश सेन सहित कई भक्तों ने दंपति रूप में पूजन किया। वहीं गणपत पाटीदार, हिम्मत सोनी और विनोद सोनी ने मिलकर जलाभिषेक कर पूजा संपन्न की।
पहली पारी में करीब अस्सी महिला-पुरुषों ने व्रत कथा का श्रवण किया, जिसे राधेश्याम सोनी ने सुनाया। कथा श्रवण व पूजन में सत्यनारायण सोनी, सत्यनारायण लखारा, राधेश्याम सिंह राजपूत, खेमराज सुथार सहित महिला मंडल की ललिता दर्जी, रीना दर्जी, पुष्पा दर्जी, पिंकी सोनी, ममता दर्जी, कोमल सुथार, संध्या आचार्य, प्रेम बागड़ी, निखिल टेलर, मीरा सोनी, मंजू गोस्वामी और मुन्नी सुथार मौजूद रहीं।
इसके बाद दूसरी पारी में साढ़े ग्यारह बजे करीब सत्तर श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और व्रत कथा का श्रवण किया। इस पारी में कथा का वाचन हीरा लाल सोनी ने किया। कार्यक्रम में महेश सोनी, संगीता सोनी, योगेश सोनी सहित बड़ी संख्या में शिव भक्त उपस्थित रहे।
क्या आप चाहेंगे कि मैं इस खबर के लिए सोशल मीडिया पोस्ट (FB/Instagram कैप्शन + हैशटैग्स) भी बना दूं?