462
views
views

सीधा सवाल। बेगूं। नगर के गंगाजलिया में संचालित नई सब्जी मंडी के पास जल भराव की समस्या से परेशान व्यापारियों ने सोमवार को तहसीलदार गोपाललाल जीनगर को नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी के नाम का ज्ञापन सौंपकर अविलंब उक्त समस्या से निजात दिलाने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि सब्जी मंडी गंगाजलिया क्षेत्र, एचडीएफसी बैंक के समीप लंबे समय से जलभराव की गंभीर समस्या बनी हुई है। उचित जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण बरसात एवं गंदे पानी का जमाव हो गया है, जिससे आसपास के क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही है।मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है, जिससे बीमारियों का खतरा है। राहगीरों, ग्राहकों और स्थानीय नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस जगह विद्यार्थियों के लिए कोचिंग संस्थान व लाइब्रेरी भी स्थित है, जिससे यहां पढ़ने के लिए आने वाले बच्चों को भी आने जाने में समस्या हो रही है। ज्ञापन में नगरवासियों और विद्यार्थियों के स्वास्थ्य हित को देखते हुए अविलंब उक्त समस्या से निजात दिलाने की मांग की, जिससे क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके। इसके साथ ही जल निकासी के लिए उचित प्रबंध करवाए जाएं तथा रुकी हुई नालियों की तुरंत सफाई करवाई जाएं।