609
views
views

सीधा सवाल। कपासन। चित्तौड़गढ़ में संपन्न 69 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के बॉक्सिंग इवेंट में मॉडल स्कूल कपासन ने एक बार फिर अपना वर्चस्व कायम रखते हुए शानदार प्रदर्शन किया और मॉडल स्कूल कपासन की बॉक्सिंग छात्र और छात्राओं ने अंडर 17 में अंडर 19 वर्ग में 13 गोल्ड मेडल 6 सिल्वर मेडल और चार ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किये और डिस्ट्रिक्ट चैंपियन शिप जीती। इस शानदार सफलता के लिए आज विद्यालय में सभी को सम्मानित किया गया। और सभी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सभी स्टाफ साथी उपस्थित थे जिनमें बद्री लाल विजयवर्गीय,सुरेश जाट,पूरणमल जाट,संदीप पाराशर, इंदिरा शर्मा, इंदु बाला गर्ग आदि सभी स्टाफ मेंबर उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय के शारिरिक शिक्षक दया शंकर जोशी का विशेष सम्मान किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य भेरु लाल वीरवाल ने सभी को बधाई दी और सभी के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की और आगामी स्टेट लेवल कि स्पर्धा के लिए सभी का उत्साह वर्धन किया।