567
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के अन्तर्गत चित्तौड़गढ़ जिले की 46 कृषक सखियों का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से प्रारम्भ हुआ। यह प्रशिक्षण सीताफल उत्कृष्टता केन्द्र, चित्तौड़गढ़ में 12 सितम्बर 2025 तक आयोजित होगा।
प्रशिक्षण के पहले दिन पंजीयन कार्य माया मीणा द्वारा किया गया। इसके उपरान्त विशेषज्ञों ने विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया।
गोपाल लाल शर्मा, कृषि अधिकारी ने प्राकृतिक खेती के सिद्धान्त, अवधारणा एवं घटकों पर जानकारी दी। ओम प्रकाश शर्मा, उप निदेशक (आईपीएम) ने प्राकृतिक खेती में बहु-फसली व्यवस्था एवं फसल प्रणाली के महत्व पर प्रकाश डाला। दिनेश कुमार जागा, संयुक्त निदेशक कृषि ने कृषि की वर्तमान चुनौतियों एवं प्राकृतिक खेती की आवश्यकता पर व्याख्यान दिया। रमेशचन्द्र धाकड़, सहायक निदेशक ने मिशन में कृषक सखियों एवं सीआरपी की भूमिकाएँ एवं उत्तरदायित्व समझाए। जोगेन्द्र सिंह राणावत, सहायक निदेशक ने उद्यानिकी फसलों में प्राकृतिक तरीकों से खेती पर विस्तृत चर्चा की।
इस अवसर पर डॉ. शंकरलाल जाट, उप निदेशक उद्यान (अनुसंधान) सीताफल उत्कृष्टता केन्द्र, नोविना शेखावत, कृषि अधिकारी एवं दिनेशचन्द्र झंवर, सहायक कृषि अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के आगामी दिनों में प्राकृतिक खेती की उन्नत तकनीक, जैविक विकल्पों, संसाधन संरक्षण एवं किसानों की आजीविका सुधार से संबंधित विषयों पर विस्तृत सत्र आयोजित होंगे।