1365
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार के निर्देशानुसार शहर चलो अभियान-2025 का आयोजन 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस संबंध में सोमवार को नगर परिषद् सभागार में प्रशासक विनोद मल्होत्रा की अध्यक्षता एवं आयुक्त जीतेन्द्र मीना की मौजूदगी में तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई।
आयुक्त ने बताया कि अभियान के दौरान शहर में कई विकास एवं नागरिक सुविधा संबंधी कार्य किए जाएंगे, जिनमें मुख्य रूप से साफ-सफाई एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन,
स्ट्रीट लाइट रिपेयर एवं नई लाइट लगाना,
टूटे फेरो कवर व क्रॉस की मरम्मत, ब्लैक स्पॉट सुधार एवं पैचवर्क, सार्वजनिक शौचालयों की सफाई व रिपेयर, भवन निर्माण मंजूरी, ट्रेड लाइसेंस व फायर एनओसी निर्गत करना, स्ट्रीट वेंडर पाथों का सुव्यवस्थित रख-रखाव, सीवरेज कनेक्शन उपलब्ध कराना, लंबित पत्रावलियों का निस्तारण, भू-उपयोग पंजीयन, जन्म-मृत्यु व विवाह पंजीयन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण, मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री स्व-निधि योजनाओं से संबंधित कार्य किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि अभियान से पूर्व नागरिक समस्याओं की पहचान एवं आवेदन लेने के लिए वार्डवार प्री-कैंप आयोजित किए जाएंगे।
09 सितम्बर को पंचवटी हनुमान मंदिर, सेंती में, 10 सितम्बर को अटल सामुदायिक भवन, गांधीनगर में, 11 व 12 सितम्बर को अग्निशमन केन्द्र, किला रोड पर वार्डवार प्री-कैंप आयोजित किए जाएंगे।
बैठक में उपस्थित पूर्व पार्षदगण व अधिकारीगण ने अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित मुद्दे भी रखे। इनमें मुख्य रूप से भूखंड पेनल्टी, स्ट्रीट लाइट सुधार, नई सड़कों का निर्माण, सड़क मरम्मत, नालियों का निर्माण, पार्कों का रख-रखाव एवं सफाई से जुड़ी समस्याएँ शामिल थीं।
नगर परिषद के प्रशासक विनोद मल्होत्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान अवधि में सभी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान सुनिश्चित किया जाए और आमजन को अधिकतम सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएं।