273
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेडा। सोमवार को डॉ भीमराव अम्बेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय निम्बाहेड़ा में विश्व साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ आशुतोष व्यास की अध्यक्षता में मतदाता साक्षरता क्लब की और से “ मतदाता साक्षरता जरूरी है “ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । ईएलसी प्रभारी डॉ शिल्पा नागोरी ने बताया कि प्रतियोगिता में ईएलसी कॉलेज एंबेसडर सहित कई विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमे प्रथम स्थान तनीषा धोबी द्वितीय स्थान रितु कुमावत व तृतीय स्थान महक मेघवाल ने प्राप्त किया ।