462
views
views

सीधा सवाल। बेगूं। 69 वीं जिला स्तरीय योगासना प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माधोपुर की दो छात्राओं का राज्य स्तर पर चयन होने पर विद्यालय परिवार द्वारा छात्राओं का स्वागत किया गया। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार जोशी ने बताया की स्थानीय विद्यालय से 6 बालिकाओं ने 69 वीं जिला स्तरीय योगासना प्रतियोगिता में 17 वर्ष आयु वर्ग में भाग लेने के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अड़ाना राशमी में भाग लेने गई थी, जहां प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय और गांव का नाम रोशन किया है। शारीरिक शिक्षक
डॉ कालू सिंह राव ने बताया कि रा. उ. मा. वि. माधोपुर से 6 छात्रा खिलाड़ियों ने 17 वर्ष आयु वर्ग में भाग लिया, जिसमे रिदमिक पेयर में खुशी बैरागी और पूजा धाकड़ ने प्रथम स्थान के साथ गोल्ड मेडल, आर्टिस्टिक पेयर में कोमल धाकड़ और कृष्णा धाकड़ ने सिल्वर मेडल के साथ द्वितीय स्थान, ट्रेडीसनल एकल में नियति धाकड़ ने सिल्वर मेडल के साथ द्वितीय स्थान और आर्टिस्टिक एकल में वन्दना धाकड़ ने चौथा स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही चित्तौड़गढ़ जिले की योगासना प्रतियोगिता में 17 वर्ष छात्रा वर्ग की जनरल चैंपियन शिप भी अंको के आधार पर प्राप्त की।
ओम प्रकाश बिंदलने बताया कि आगामी 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक बीकानेर के भारती निकेतन मा. वि. करणी नगर में आयोजित 69 वीं राज्य स्तरीय योगासना प्रतियोगिता में स्थानीय विद्यालय से खुशी बैरागी और पूजा जाट का चयन हुआ है, जो अब चित्तौड़गढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। नरेन्द्र कुमार जोशी ने बताया कि माधोपुर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच ने खिलाड़ियों के लिए घोषणा कर रखी थी की जो छात्र या छात्रा राज्य स्तर पर भाग लेगा उनको खेल किट उनके द्वारा दिया जायेगा। मंगलवार को प्रार्थना सभा में शारीरिक शिक्षक डॉ कालू सिंह राव और 6 छात्रा खिलाड़ियों का प्रधानाचार्य, विद्यालय परिवार, स्थानीय ग्रामीणों ने स्वागत कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी।