1281
views
views

सीधा सवाल। घोसुंडा। कस्बे के ऐतिहासिक कृष्ण सरोवर तालाब में इन दिनों भारी मात्रा में जलकुंभी जमा हो गई है। जलकुंभी के कारण तालाब का पानी दूषित हो रहा है और जहरीले जीव पैदा होने से पालतू पशुओं व आम लोगों के लिए खतरा बढ़ गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि तालाब में गंदगी लगातार बढ़ रही है। आने वाले समय में लाल जी कानजी भगवान का मेला आयोजित होना है। इस मेले में भगवान लाल जी कानजी की पारंपरिक झूला यात्रा कृष्ण सरोवर से ही होती है। ऐसे में तालाब की सफाई कर जलकुंभी हटाना आवश्यक है।
इसी मुद्दे को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में घोसुंडा उप प्रशासक सीपी न्याती, भूरा लाल पुरबिया, सोनू व्यास, हर्षद दशोरा, सुरेश खोईवाल, हंसराज कुमावत, कन्हैयालाल वैष्णव, एडवोकेट दीपक व्यास सहित कई ग्रामवासी मौजूद रहे।