315
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर में आगामी 5 अक्टूबर को आयोजित होने वाले मीरा महोत्सव को लेकर मीरा स्मृति संस्थान के अध्यक्ष अनिल सिसोदिया ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत से भेंट कर मीरा महोत्सव में आने के लिए दिया है। जानकारी के अनुसार सिसोदिया ने पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व सांसद सीपी जोशी के साथ केंद्रीय सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से शिष्टाचार भेंट की। संस्थान अध्यक्ष अनिल सिसोदिया ने शेखावत को चित्तौड़गढ़ आने और महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यह महोत्सव चित्तौड़गढ़ की गौरवशाली परंपरा, संस्कृति एवं संत शिरोमणि मीरा के जीवन मूल्यों को जन-जन तक पहुंचने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। केंद्रीय मंत्री ने आमंत्रण स्वीकार किया। मीरा महोत्सव सांसद सीपी जोशी की अध्यक्षता में आयोजित होगा, जिसमें देश भर से संत, साहित्यकार, कलाकार और श्रद्धालु भाग लेंगे।