189
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। एकल अभियान चित्तौड़गढ़ द्वारा बेगूं के बड़ोदिया महादेव मंदिर में आयाजित 10 दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के समापन पर पौधारोपण व स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
एकल अभियान के संजय शर्मा ने बताया कि एकल अभियान का 10 दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर बेगू स्थित बड़ोदिया महादेव पर आयोजित किया गया जिसमें प्रांत स्तरीय कार्यकर्ता प्रहलाद प्रजापत व मनोज कुमार वैष्णव के आतिथ्य में एक दिवसीय पर्यावरण संगोष्ठी आयोजित हुई।
इस दौरान मनोज कुमार वैष्णव ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को पर्यावरण का महत्व बताते हुए पर्यावरण कितना आवश्यक है और पर्यावरण के संतुलन के कारण मानव को कितनी समस्याएँ आ रही है, इस पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व प्रहलाद प्रजापत ने कार्यकर्ताओं को अधिकाधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया। अतिथियों ने कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर परिसर में ही औषधीय पादप हरसिंगार के पौधे का रोपण किया। पर्यावरण गतिविधि के गोपाल कृष्ण दाधीच, प्रदेश संगठन मंत्री लक्ष्मण शर्मा, जिला संगठन मंत्री संजय शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।