189
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्राथमिक शिक्षक संघ लेवल प्रथम के जिलाध्यक्ष पर मनोनीत होने पर अध्यापक रईस मोहम्मद पठान का राउमावि खेड़ी के स्टॉफ साथियों द्वारा प्रधानाचार्य के नेतृत्व में सम्मान किया गया।
इस दौरान नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रईस मोहम्मद पठान ने शिक्षक संगठनों के पद पर तीसरी बार मनोनीत कर भरोसा जताने को लेकर सभी का आभार जताया। उन्होंने पूर्ण ईमानदारी, लगन से सेवा करने और शिक्षकों की लड़ाई में सबके लिए समर्पित रहकर कार्य करने का अपना संकल्प दोहराया तथा ईमानदारी से कर्तय निर्वहन को ही शिक्षक का सबसे बड़ा धर्म बताया।
उन्होंने संभाग प्रभारी बलवीर सिंह, मुकेश, उप जिलाध्यक्ष शंभू लाल कुमावत प्रगतिशील कालूराम गुर्जर ब्लॉक अध्यक्ष बेगू मनीष मीणा, धनराज, राजेंद्र कुमार शर्मा, रामराज, सुरेश कुमार विश्नोई, नरेंद्र कुमार शर्मा निंम्बाहेड़ा, देवीलाल बड़ीसादड़ी, राजेंद्र कुमार धाकड़ सांवरियाजी, महावीर चौधरी जयपुर सहित सभी शिक्षक साथियों का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने संभाग प्रभारी बलवीर सिंह, मुकेश, उप जिलाध्यक्ष शंभू लाल कुमावत प्रगतिशील कालूराम गुर्जर ब्लॉक अध्यक्ष बेगू मनीष मीणा, धनराज, राजेंद्र कुमार शर्मा, रामराज, सुरेश कुमार विश्नोई, नरेंद्र कुमार शर्मा निंम्बाहेड़ा, देवीलाल बड़ीसादड़ी, राजेंद्र कुमार धाकड़ सांवरियाजी, महावीर चौधरी जयपुर सहित सभी शिक्षक साथियों का आभार व्यक्त किया।