views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चित्तौड़गढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने शहर की मूलभूत समस्याओं के निराकरण को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि हाल ही में हुई भारी बारिश से चित्तौड़गढ़ शहर की सड़कों की स्थिति बदतर हो गई है। पुराने शहर, चंदेरिया, मधुवन सेंती सहित किला रोड पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। शहर को रोशन करने वाली स्ट्रीट लाइट्स का आधे से अधिक हिस्सा बंद पड़ा है, जिससे रात्रि में दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है।
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। सड़कों के किनारे गाजरघास व कंटीली झाड़ियां उग आई हैं, नाले मलबे से अटे पड़े हैं और जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं। इससे महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है। वहीं, आवारा पशु भी सड़कों पर स्वतंत्र रूप से घूमते हैं और लोगों को घायल कर रहे हैं।
प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि नवरात्रि से पूर्व किला रोड को दुरुस्त किया जाए और दीपावली से पूर्व शहर की अंदरूनी सड़कों की मरम्मत कराई जाए। जिस पर एडीएम प्रभा गौतम ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस मौके पर वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, शहर अध्यक्ष अनिल सोनी, प्रदेश सचिव रणजीत लोट, जिला संगठन महामंत्री महेंद्र शर्मा, पूर्व सभापति रमेशनाथ योगी, नगेंद्र सिंह राठौड़, बालमुकुंद मालीवाल, विजय चौधरी, राजेश सोनी, टिंकू धामानी सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।