609
views
views

सीधा सवाल। चित्तौडगढ। जिले में कृपक देवीलाल जाट निवासी घोडा खेडा तहसील डुंगला ने परंपरागत खरीफ फसलों के साथ अब जिले के किसान तरबूज जैसी नगदी फसलों की ओर रुख कर रहे हैं। लेकिन तरबूज की खेती केवल जायद सीजन ही संभव है लेकिन किसान द्वारा खरीफ सीजन के तरबूज की खेती जिले में पहली पहल की है। इस बार किसान ने खरीफ सीजन में तरबूज की खेती कर बेहतर उत्पादन हासिल किया है। किसान के यहां महेश चेजरा संयुक्त निदेशक उद्यान खण्ड.भीलवाड़ा एवं डॉ शंकर लाल जाट उपनिदेशक उत्तान द्वारा किसान के यहां क्षेत्र भ्रमण किया गया। किसान द्वारा अपने खेत पर 01 हैक्टयर खरीफ सीजन में तरबुज की खेती कर रहा है। साथ ही किसान द्वारा 01 हैक्टयर में फूल व पत्ता गोभी 05 हैक्टयर मे मिर्चीए 05 हैक्टयर में बास पर लौकी तोराई करेला एवं 05 हैक्टयर मे गुलाब की खेती कर सीधे उनकी पंकुडी को सुखा कर बाजार में बेच कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर रहे है एवं किसान द्वारा फल मक्की के नियन्त्रण हेतु फेरामॉन ट्रेप एवं किटनाशी के स्थापन पर नीम के तेल का उपयोग कर रहा है। जिससे अच्छी गुणवता उत्पादन हो रहा है। वर्ष भर में 7.8 लाख की शुद्ध आय प्राप्त हो रही है।