378
views
views

सीधा सवाल। बेगूं। भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए जारी अफीम पॉलीसी से इस बार हजारों किसान और जुड़ जाएंगे। इसी को लेकर शुक्रवार को बेगूं नगर के पुराने बस स्टैण्ड पर अखिल भारतीय धाकड़ महासभा युवा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष धाकड़ के नेतृत्व में किसानों ने क्षेत्रीय सांसद सीपी जोशी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए एक–दूसरे का मुंह मीठा करवाकर खुशी मनाई। जानकारी के अनुसार देशभर के अफीम पोस्त किसानों के लिए बड़ी खबर आई है। केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए जारी की गई अफीम पॉलिसी का स्वागत करते हुए अखिल भारतीय धाकड़ महासभा युवा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष धाकड़ के नेतृत्व में शुक्रवार को किसानों ने पुराने बस स्टैण्ड पर आतिशबाजी कर जश्न मनाया। बताया गया कि इस अफीम नीति में पिछले वर्ष जिन्होने सीपीएस पद्धति में 90 किलों से अधिक डोडा चुरा तौला, उनको लुआई में पट्टा देने और सन् 1995 से विभिन्न एनडीपीएस केस में दोष मुक्त हुए किसानो के सभी रुके हुए पट्टे जारी करने और किसी कारणवश पिछले वर्ष जारी हुए पट्टे नही मिल पाए उनको पट्टे वापस बहाल किए जाएंगे। अब सी.पी.एस पद्धती के लगभग 90% पट्टे लुआई चिराई में जारी हो जाएंगे। बताया गया कि केंद्र सरकार द्वारा अफीम नीति में यह अब तक का सबसे लाभकारी और किसान हित का फैसला लिया गया। इस दौरान राष्ट्रीय महामंत्री लाभचंद धाकड़, प्रदेश प्रवक्ता शिवलाल धाकड़, देश पंचायत अध्यक्ष छगनलाल धाकड़, प्रदेश महामंत्री विनोद धाकड़ सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।